पर्यावरण संरक्षण के लिए त्यागें सिंगल यूज प्लास्टिक: रोहित राठौर
मंडी, 06 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम मंडी की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर व्यापारियों के साथ आयोजि की गई। निगम कार्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त रोहित राठौर ने की। जिसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विनय एवं कनिष्ठ अभियंता रजनीश चौधरी की उपस्थिति में व्यापार मंडल एवं सराफा बाजार के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रभावी प्रतिबंध हेतु आवश्यक कदमों पर चर्चा करना तथा व्यापार लाइसेंस प्रणाली से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी प्रदान करना रहा। आयुक्त द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में एक प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित प्रतिनिधियों को जागरूक किया तथा सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का आयुक्त महोदय द्वारा चरणबद्ध, स्पष्ट एवं संतोषजनक उत्तर दिया गया।
इस अवसर पर नगर निगम ने सभी व्यापारिक संगठनों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्णतः त्याग करें एवं स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल शहर निर्माण में सहभागिता निभाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

