मंडी के करसोग खंड का कुन्हू बना पहला तंबाकू मुक्त गांव
मंडी, 5 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत मंडी जिला के विकास खंड करसोग की ग्राम पंचायत बगैला के कुन्हू गांव को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है। खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग डॉ. गोपाल चौहान ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण नियमावली के अनुसार इस गांव को सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के आकलन के अनुसार 160 में से 149 अंक मिले है। जिसकी पुष्टि वहां के प्रधान खुशी राम, महिला स्वास्थ्यकर्ता कला देवी और करसोग अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा की गई है। टीम द्वारा किए गए आकलन के बाद खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग और खंड विकास अधिकारी करसोग ने ज्वाइंट सिग्नेचर करके कुन्हू गांव को प्रमाणपत्र जारी कर करसोग खंड का पहला तंबाकू मुक्त गांव घोषित किया।
डॉ.गोपाल चौहान ने ग्राम पंचायत बगैला के प्रधान और गांव के सभी लोगों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने बताया कि नशे जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कुन्हू गांव के लोगों को, इस गांव को तंबाकू मुक्त बनाए रखने के लिए और अधिक मेहनत करने और सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कुन्हू गांव एक आदर्श गांव के रूप में विकसित होगा।
---------------
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

