home page

नगरोटा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र विकसित करने के लिए उठाए जा रहे कारगर कदम : आरएस बाली

 | 
नगरोटा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र विकसित करने के लिए उठाए जा रहे कारगर कदम : आरएस बाली


धर्मशाला, 11 जून (हि.स.)।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा को आदर्श विस क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। बुधवार को नगरोटा तथा कांगड़ा में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि विकास पुरूष स्व जीएस बाली के सपनों को पूरा करने के लिए तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विकास पुरूष जीएस बाली ने नगरोटा में विकास मजबूत नींव रखी है तथा उसी पर अब नई इबारतें गढ़ी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जीएस बाली का एक ही सपना था कि नगरोटा विस एक विकास की दृष्टि से एक आदर्श विस क्षेत्र बनकर अपनी पहचान कायम करे।

उन्होंने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, नगरोटा विस क्षेत्र में इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज सहित कई आईटीआई तथा बडोह महाविद्यालय नगरोटा के विकास की तस्वीर को बयां कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया