home page

ढाबे पर झगड़े में पंजाब के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 | 

मामले से जुड़े छह लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ

धर्मशाला, 21 मार्च (हि.स.)। पंजाब से मैक्लोडगंज-भागसूनाग घूमने आए एक युवक की गुरुवार को भागसूनाग पार्किंग के बाहर ढ़ाबे में लड़ाई-झगड़े के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस मामले में मैक्लोडगंज पुलिस मामले से जुड़े छह लोगों से पूछताछ कर रही है।

बताया गया कि पंजाब के जिला फगवाड़ा के गुरुतेग बहादुर निवासी 33 वर्षीय पर्यटक नवदीप सिंह अपने दोस्तों के साथ मैक्लोडगंज-भागसूनाग घूमने आए थे। इस दौरान भागसूनाग पार्किंग के साथ लगते एक ढाबे में वह खाना खाने के लिए रुके थे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनकी ढाबे में कहासुनी हो गई। कहासुनी लड़ाई-झगड़े में बदल गई और इस दौरान अन्य स्थानीय लोग भी इस झगड़े में कूद पड़े। इसी बीच पर्यटक नवदीप नीचे गिर गया। बाद में उसे क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मैक्लोडगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज कर मामले से जुड़े छह लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में एएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पंजाब से घूमने आये चार युवकों की खाने-पीने को लेकर ढाबे में झगड़ा हो गया, इसी बीच नवदीप नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। एसपी अग्निहोत्री ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। पुलिस सभी पहलूओं को ध्यान में रख कर जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले से जुड़े छह लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील