home page

बाघनी पंचायत को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए ली गई शपथ

 | 
बाघनी पंचायत को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए ली गई शपथ


धर्मशाला, 21 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला उपमंडल की ग्राम पंचायत बाघणी को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों सहित आम लोगों ने शपथ ली। बुधवार को पंचायत प्रांगण में सभी ने एकजुट होकर पंचायत को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए कमेटी ने बैठक कर सबको शपथ दिलाई।

इस मौके पर पंचायत प्रधान ने कहा कि चिट्टा मुक्त पंचायत बनाने के लिए सभी की यह कोशिश निश्चित ही रंग लाएगी। जब एक समुदाय एकजुट होकर किसी लक्ष्य के लिए काम करता है, तो सफलता निश्चित होती है।

उन्होंने कहा कि आप सभी को इस पहल के लिए बधाई। आगे भी इसी तरह से चिट्टे के खिलाफ लड़ते रहें और बाघनी पंचायत को एक स्वच्छ, स्वस्थ और चिट्टा मुक्त पंचायत बनाने में सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया