बैजनाथ के सकड़ी गांव में आगजनी की घटना का विधायक ने लिया जायजा
धर्मशाला, 10 जून (हि.स.)।
कांगड़ा जिला के उपमंडल बैजनाथ के सकड़ी गांव में हुए अग्निकांड के प्रभावित प्रकाश चंद के घर में पंहुचकर स्थानीय विधायक किशोरी लाल ने घटना का जायजा लिया। गौरतलब है कि आग लगने की इस घटना में एक गौशाला पूरी तरह जलकर खाक हो गई वहीं घर को भी आंशिक क्षति पहुंची है। मौके पर मौजूद अग्निशमन तथा पुलिस विभाग द्वारा आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। इस घटना में परिवार को भारी नुकसान हुआ, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने तुरंत प्रभावित स्थल का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
विधायक किशोरी लाल ने प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवार को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए एवं मुआवजे की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि वह इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं तथा प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आग लगने के कारणों की जांच करने के आदेश दिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया