रूसी जहाज के क्रू मेंबर रक्षित के परिजनों से मिले जय राम ठाकुर
धर्मशाला, 21 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को अपने पूर्व निर्धारित दिल्ली दौरे से सीधे कांगड़ा जिला पहुंचकर न केवल संगठनात्मक बैठकों के जरिए आगामी चुनावी शंखनाद किया बल्कि मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए संकट में फंसे हिमाचली युवक के परिवार को संबल भी प्रदान किया। कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पंहुचने के बाद नेता प्रतिपक्ष सीधे रक्षित चौहान के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की।
गौरतलब है कि रक्षित उस रूसी जहाज 'बेला-एक' में क्रू मेंबर हैं, जिसे वर्तमान में अमेरिका द्वारा सीज कर लिया गया है। इस कठिन समय में परिवार से भेंट कर जयराम ठाकुर ने उन्हें आश्वस्त किया कि भारत सरकार और स्वयं विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इस पूरे मामले पर कूटनीतिक रूप से पैनी नजर रखे हुए हैं और रक्षित की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

