home page

सीयू में सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न

 | 
सीयू में सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न
सीयू में सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न




धर्मशाला, 23 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन हो गया। समापन सत्र में मुख्यातिथि के रूप में प्रो प्रदीप कुमार अधिष्ठाता अकादमिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त एनएसएस समन्वयक डॉ मलकीयत सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेक शर्मा ने सात दिवसीय शिविर की गतिविधियों को वीडियो के माध्यम से बताया।

उन्होंने कहा कि इस शिविर में इकाई द्वारा 35 बड़े बड़े कार्यों को सम्पादित किया गया, जिनमें बावड़ियों की स्वच्छता, सर्वेक्षण, मन्दिरों की स्वच्छता, विश्वविद्यालय की स्वच्छता, जागरुकता रैली, ट्रैकिंग इत्यादि शामिल रहे। उन्होंने बताया कि इस शिविर का नेतृत्व नेहा ने किया।

इकाई एक के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में नेहा कुमारी एवं तरुणेश शर्मा, जबकि इकाई दो के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में संध्या एवं हेमराज को चुना गया। साथ ही शिविर में प्रमुख दायित्व निभाने वाले कार्यकारिणी सदस्यों अजय कुमार (पर्यवेक्षक), सानिया धीमान (कार्यालय प्रमुख), दीपशिखा व आर्यन (मीडिया प्रमुख) को मैडल द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ मेहंदी प्रतियोगिता में प्राशी शर्मा एवं शब्बू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा स्वाती एवं अंकिता द्वितीय स्थान रहे। मेंहदी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान वनिका ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुनाली, स्नेह भारती व द्वितीय स्थान पर रुमाली, सरस्वती एवं तृतीय स्थान पर विशाली, दीपशिखा रहे।

वहीं प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रयांशु, विशाली, हीना द्वितीय स्थान पर गौरव, अक्षय, पूजा व तृतीय स्थान पर हर्षिता, अंजली, तेज्जिन डेक्योंग रहे। प्रथम, द्वितीय तथा इस तृतीय विजेताओं को मुख्यातिथि प्रो प्रदीप कुमार द्वारा गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉज से सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि प्रो प्रदीप कुमार ने कहा कि कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेक शर्मा द्वारा सप्त दिवसीय कार्यों की प्रैसेन्टेशन ने बहुत प्रभावित किया। समापन कार्यक्रम में सौ से अधिक एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे। साथ ही इस कार्यकर्म में इकाई दो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ हेम राज बंसल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील