home page

केंद्रीय विवि में ज्ञान प्रणाली बुक कॉर्नर एवं इंटरैक्टिव लाइब्रेरी पोर्टल का शुभारंभ

 | 

धर्मशाला, 21 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को 21 जनवरी को भारतीय ज्ञान प्रणाली बुक कॉर्नर तथा इंटरैक्टिव लाइब्रेरी वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार संख्यान, विश्वविद्यालय पुस्तकाध्यक्ष डॉ. विक्रम कुमार शर्मा, अधिष्ठाता (अकादमिक) प्रो. प्रदीप कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील सहित विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारी, संकाय सदस्य एवं पुस्तकालय कर्मी उपस्थित रहे।

यह पोर्टल छात्रों, शोधार्थियों एवं संकाय सदस्यों के लिए सिंगल विंडो सर्च, सब्सक्राइब्ड ई-रिसोर्सेज तक सहज पंहुच, वेब-ओपैक, वर्चुअल लाइब्रेरी टूर तथा नवीनतम सूचना अपडेट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करता है।

कुलपति ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की शैक्षणिक यात्रा और पुस्तकालय की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों से युक्त यह इंटरैक्टिव पोर्टल अध्ययन, शिक्षण और अनुसंधान को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही, उन्होंने विश्वविद्यालय में अनुसंधान, नवाचार एवं विकास पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने हेतु पुस्तकालय टीम के सतत प्रयासों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया