home page

डीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, 5579 अभ्यर्थी हुए पास

 | 

धर्मशाला, 24 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड सीईटी सत्र 2024-2026 की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि बीते आठ जून 2024 को प्रदेश भर में स्थापित 107 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा संचालित करवाई गई थी। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की बेवसाइट पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त परीक्षा हेतु कुल 19 हजार 459 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से कुल 17 हजार 646 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया तथा 5579 अभ्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। जबकि 1813 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अस्थाई उत्तर कुन्जी में दर्ज उत्तरों के सम्बन्ध में परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विबार करने उपरात अन्तिम उत्तर कुन्जी के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार कर घोषित किया गया है।

इसके अतिरिक्त खेल कोटे के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की खेल प्रमाणपत्र जांच काउंसलिंग एक व दो अगस्त को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में प्रात 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसके लिए अभ्यार्थी मूल दस्तावेजों सहित अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में रोल नम्बर सहित अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।

उधर डीएलएड के लिए सीटों के आवंटन से सम्बन्धित प्रक्रिया व काउंसलिंग की अंतिम मेरिट सूची सहित अलग से बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। परीक्षा के परिणाम से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यार्थी दूरभाष नम्बर 01892-242192 पर भी प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला