home page

लोकतंत्र पर खतरा कम हुआ, लेकिन अभी टला नहीं : डॉ. उदित

 | 

धर्मशाला, 15 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला। सोमवार को धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ.

उदित ने कहा कि कांग्रेस शुरू से कहती आई है कि भारत का लोकतंत्र खतरे में हैं। इन लोकसभा चुनावों में विपक्ष के एकजुट होने के बाद लोकतंत्र पर खतरा कम हुआ है, लेकिन अभी पूरी तरह से टला नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा की आयोध्या में, चित्रकूट, बद्रीनाथ समेत अन्य धार्मिक स्थल वाली सीटों पर हार हुई है। तो इसे क्या समझा जाए कि भगवान राम भाजपा से नाराज हो गए हैं।

डॉ. उदित राज ने कहा कि भाजपा के हिंदू और मुसलमान वाले कार्ड को अब जनता नकार चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को पांच साल में दस करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन पिछले दस वर्षों में अभी तक महज साढ़े आठ लाख को स्थायी रोजगार मिला है, जबकि 30 लाख से अधिक पद विभिन्न विभागों में खाली हैं। मोदी के कालेधन को वापस लाने समेत अन्य झूठे आश्वासनों से आश्चर्य होता है। मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर बताते हैं, लेकिन प्राकृतिक आपदा में प्रदेश सरकार की मांग के बावजूद केंद्र

सरकार ने आपदा पैकेज नहीं दिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला