home page

कालाअम्ब में दी गई उद्योगपतियों को एम. एस. एम . ई. एस की जानकारी 

 | 

नाहन, 06 दिसंबर (हि.स.)। कालाअम्ब के सी.एफ़.सी. भवन में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को एम. एस. एम . ई. एस की 4.0 तकनीक की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरप्यारा राम, सदस्य सचिव काला अम्ब ने की।

इस अवसर पर उद्योग विभाग कालाअम्ब कर सदस्य सचिव गुरप्यारा राम ने एम. एस. असम. ई. एस. से स्मार्ट तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि वे भविष्य के लिए सक्षम और मजबूत बन सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को इंडस्ट्री 4.0 तकनीकों को अपनाने के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना था, ताकि उत्पादकता, दक्षता और प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि हो सके।

दिल्ली से आए सेल (सी.ई.एल.) के विशेषज्ञ इलायराजा मारिया दास ने बताया कि किस प्रकार डिजिटल तकनीकें जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मशीन लर्निंग, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग तथा कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट सिस्टम एम. एस. असम. ई. एस को अपने संचालन का आधुनिकीकरण करने, गुणवत्ता सुधारने और लागत कम करने में सहायता कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि एम. एस. असम. ई. एस. पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने, तकनीकी उन्नयन को बढ़ावा देने और उद्योगों की क्षमता को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने पर केंद्रित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर