home page

शिमला में जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

 | 

शिमला, 15 मार्च (हि.स.)। शिमला शहर के बालूगंज थानांतर्गत बनूटी इलाके में शुक्रवार दोपहर बाद बड़ा हादसा हुआ है। दिदोघाटी के नजदीक स्टोन क्रशर के पास एक भवन के कंस्ट्रक्शन के काम के दौरान खुदाई कर रही जेसीबी हादसे का शिकार हो गई जिससे इसमें सवार ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में जेसीबी ड्राइवर 23 वर्षीय अनिल पुत्र जोगेंद्र कुमार निवासी बिलासपुर और नेपाली मूल का 22 वर्षीय युवक शामिल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बनूटी में एक भवन के कंस्ट्रक्शन का काम चला हुआ है। यहां पर एक जेसीबी खुदाई का काम कर रही थी, अचानक ऊपर से एक साथ मलबा और पत्थर आने के चलते जेसीबी दब गई। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

मलबे में दबे दोनों लोगों को निकाला गया, तब तक एक कि मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा।

बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/प्रभात