home page

जेल वार्डर परीक्षा की अंसर-की पर 3 तक मांगी आपत्तियां

 | 

शिमला, 31 जुलाई (हि.स.)। कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग में वार्डरों के 91 पदों के लिए 28 जुलाई को शिमला, मंडी और धर्मशाला में आयोजित की गई लिखित परीक्षा की प्रोविजनल अंसर-की यानि अनंतिम उत्तर कुंजी विभाग की वेबसाइट admis.hp.nic.in/hpprisons/ एडमिस.एचपी.एनआईसी.इन/एचपीप्रिजन्स/ पर अपलोड कर दी गई है।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी को इस अनंतिम उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति हो तो वह इसे निर्धारित प्रपत्र पर स्वयं या अपने पंजीकृत ईमेल के माध्यम से 3 अगस्त शाम 5 बजे तक ईमेल- डीजी-प्रिजन-एचपी एट द रेट जीओवी.इन dg-prison-hp@nic.in पर भेज सकते हैं। ये आपत्तियां केवल निर्धारित प्रपत्र पर ही स्वीकार की जाएंगी। 3 अगस्त शाम 5 बजे के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / उज्जवल शर्मा