home page

कांग्रेस सरकार मित्रों की बनकर रह गई, बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़: जयराम ठाकुर

 | 
कांग्रेस सरकार मित्रों की बनकर रह गई, बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़: जयराम ठाकुर


मंडी, 18 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार पूरी तरह से मित्रों की सरकार बनकर रह गई है और उसे लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। रविवार काे मंडी से जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने हर साल एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन कार्यकाल के चौथे वर्ष में भी हालात इसके बिल्कुल उलट हैं।

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि आज प्रदेश का पढ़ा-लिखा युवा रोजगार के लिए भटक रहा है, जबकि मुख्यमंत्री अपने सेवानिवृत्त मित्रों और चहेतों पर मेहरबान हैं। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार में योग्यता और वरिष्ठता नहीं, बल्कि चाटुकारिता को तरजीह दी जा रही है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने एक तहसीलदार मित्र को नियमों को दरकिनार कर एचएएस अधिकारी बनाए जाने का मामला उठाया, जो वर्तमान में उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

नेता प्रतिपक्ष ने राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन वर्षों में एक भी युवा को स्थायी रोजगार नहीं दिया, जबकि चौथे वर्ष में 530 पटवारी पदों का विज्ञापन निकालकर करीब दो लाख अभ्यर्थियों से 12 करोड़ रुपये से अधिक की फीस वसूल ली गई। हैरानी की बात यह है कि अभी तक लिखित परीक्षा भी आयोजित नहीं हुई, लेकिन इन्हीं पदों पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुनर्नियुक्त किया जा रहा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि एक ओर सरकार खाली खजाने का हवाला देकर जनता पर टैक्स का बोझ डाल रही है, वहीं दूसरी ओर अपने चहेतों को मोटी पगार और सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि सेवानिवृत्त कर्मियों की पुनर्नियुक्ति पर तुरंत रोक लगाई जाए और पटवारी भर्ती सहित सभी लंबित भर्तियों को पारदर्शी तरीके से शीघ्र पूरा किया जाए। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि सरकार नहीं सुधरी, तो भाजपा बेरोजगार युवाओं के हक के लिए सड़कों पर उतरेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा