आईपीएस संदीप धवल होंगे बिलासपुर के नए एसपी
शिमला, 29 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी संदीप धवल को बिलासपुर का नया एसपी नियुक्त किया है। सोमवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने उनकी नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया है।बिलासपुर के एसपी रहे आईपीएस विवेक चहल आगामी पांच साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। वह दिल्ली में आईबी के असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर सेवाएं देंगे। एसपी बिलासपुर के तौर पर विवेक चहल का कार्यकाल मात्र पांच माह का ही रहा।
बिलासपुर के नए एसपी बने संदीप धवल अभी तक टीटी एंड आर में एआईजी पदस्थ थे। वह वर्ष 2016 बैच के आईपीएस हैं। उन्हें पहली बार जिले के एसपी की कमान मिली है। संदीप धवल एसपी साइबर क्राइम भी रहे हैं। इस पद पर बेहतरीन काम करने पर उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री पदक सम्मान से भी नवाजा गया था। इंडियन टैक्नोमैक कंपनी के बहुचर्चित 6 हजार करोड़ के घोटाले की जांच के लिए संदीप धवल को यह सम्मान मिला था।
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील कुमार सक्सैना