home page

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 22 जनवरी से तीन दिवसीय सिरमौर दौरे पर

 | 

नाहन, 21 जनवरी (हि.स.)। उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान आगामी तीन दिन 22, 23 व 24 जनवरी को जिला सिरमौर के प्रवास पर होंगे।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 22 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन नाहन में प्रातः 11 बजे जिला योजना विकास एवं 20 सूत्री कार्यक्रम समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा दोपहर बाद केंद्रीय प्रायोजित योजना की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति की अध्यक्षता करेंगे।

23 जनवरी को उद्योग मंत्री आईटीआई शिलाई में कौशल दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे तथा इसके उपरांत वह जनता की समस्याओं को भी सुनेंगे।हर्षवर्धन चौहान 24 जनवरी को ग्राम पंचायत कांडो भटनोल के कांडो में जन समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा दोपहर बाद ग्राम पंचायत दाहर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर