home page

शैक्षणिक व अनुसंधान सहयोग के लिए आइआइटी मंडी का स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के साथ समझौता ज्ञापन

 | 

मंडी, 27 मार्च (हि.स.)। शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई, के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ज्ञापन छत्तीसगढ़ विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई, के कुलपति प्रोफ. एम.के. वर्मा और आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा शामिल थे।

इस अवसर पर बोलते हुए, आइआइटी मंडी के रजिस्ट्रार डॉ. कुमार संभव पांडे ने कहा,‘‘सहयोग के माध्यम से उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, आइआइटी मंडी छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई, जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ सक्रिय रूप से साझेदारी की तलाश जारी रखता है। सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देकर, आईआईटी मंडी का लक्ष्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी और समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देना है।“

इस समझौता ज्ञापन के तहत, आईआईटी मंडी और छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई, वैज्ञानिक ज्ञान और सूचना के आदान-प्रदान के लिए संस्थानों के बीच संकाय और स्टाफ सदस्यों के आदान प्रदान की सुविधा प्रदान करेंगे।

यह समझौता ज्ञापन सेमिनार, कार्यशालाएं, सम्मेलन और प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसी संयुक्त गतिविधियों की भी सुविधा प्रदान करेगा, जिससे छात्रों को दोनों संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों का अनुभव मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील