home page

आईएएस अधिकारी ओंकार चंद शर्मा सम्भालेंगे गृह व विजिलेंस विभाग, राकेश कंवर से वापिस लिया जीएडी

 | 
आईएएस अधिकारी ओंकार चंद शर्मा सम्भालेंगे गृह व विजिलेंस विभाग, राकेश कंवर से वापिस लिया जीएडी
आईएएस अधिकारी ओंकार चंद शर्मा सम्भालेंगे गृह व विजिलेंस विभाग, राकेश कंवर से वापिस लिया जीएडी
















शिमला, 19 मार्च (हि.स.)। अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा अब गृह व विजिलेंस जैसे महत्वपूर्ण विभागों का काम भी देखेंगे। प्रदेश सरकार ने उन्हें इन दो विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। इस सम्बंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी हुई है। ओंकार चंद शर्मा 1994 बैच के आईएएस हैं। वह इसी साल जनवरी माह में अतिरिक्त मुख्य सचिव बने थे। वर्तमान में उनके पास राजस्व विभाग है। इसके अलावा वह जनजातीय विकास और जल शक्ति विभाग का अतिरिक्त जिम्मा भी संभाल रहे हैं।

बता दें कि चुनाव आयोग के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने पिछले कल 2002 बैच के आईएएस व सचिव अभिषेक जैन से गृह और विजिलेंस विभाग वापस ले लिया था। इस बीच चुनाव आयोग के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राकेश कंवर को भी सचिव जीएडी के पद से भार मुक्त कर दिया है। उनके पास सचिव शिक्षा, पशुपालन, भाषा कला व साहित्य विभागों का जिम्मा है। इसके अलावा वह मुख्यमंत्री के भी सचिव हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील