घर बैठे पढ़ाई का मौका, एचपीयू ने खोले ऑनलाइन-डिस्टेंस कोर्सों में दाखिले, 28 फरवरी तक आवेदन
शिमला, 18 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने घर बैठे पढ़ाई कर डिग्री और डिप्लोमा हासिल करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ा अवसर दिया है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल 19 जनवरी से खोल दिया जाएगा, जबकि सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तय की गई है। यह व्यवस्था खास तौर पर उन युवाओं के लिए लाभकारी मानी जा रही है, जो नौकरी, निजी कामकाज या अन्य कारणों से रेगुलर कॉलेज या विश्वविद्यालय जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते। एचपीयू का यह ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड ऐसे विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने काम को जारी रखने का मौका देता है।
अधिसूचना के अनुसार स्नातक स्तर पर बीए और बीकॉम तीन वर्षीय वार्षिक प्रणाली के तहत कराए जाएंगे। स्नातकोत्तर स्तर पर एमए हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, संगीत, संस्कृत, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, एमकॉम और एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (जेएमसी) दो वर्षीय सेमेस्टर प्रणाली में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा एआईसीटीई से अनुमोदित एमबीए पाठ्यक्रम भी दो वर्षीय सेमेस्टर प्रणाली के तहत कराया जाएगा। शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बीएड दो वर्षीय वार्षिक प्रणाली और एमए एजुकेशन दो वर्षीय सेमेस्टर प्रणाली में उपलब्ध रहेगा। डिप्लोमा कोर्सों में डिप्लोमा इन योगा स्टडीज एक वर्षीय वार्षिक प्रणाली के तहत, जबकि डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) और डिप्लोमा इन डेटा साइंस (डीडीइस) एक वर्षीय सेमेस्टर प्रणाली में कराए जाएंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सभी कोर्सों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इच्छुक उम्मीदवार एचपीयू की वेबसाइट www.hpuniv.ac.in या सीधे https://nadmissions.hpushimla.in लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन से पहले पात्रता शर्तों और प्रॉस्पेक्टस को ध्यान से पढ़ें, जो वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। नौकरीपेशा, गृहिणी और दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के लिए एचपीयू का यह ऑनलाइन मोड उच्च शिक्षा के सपने पूरे करने का सुनहरा अवसर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

