home page

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लि. जेई-एएई एसोसिएशन,मंडी जोन की आमसभा आयोजित

 | 
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लि. जेई-एएई एसोसिएशन,मंडी जोन की आमसभा आयोजित


मंडी, 21 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लि. जेई-एएई एसोसिएशन मंडी ज़ोन की जनरल हाउस मीटिंग, संघ के राज्य अध्यक्ष इंजीनियर मुकेश राठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मंडी ज़ोन के बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के दौरान विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों एवं इंजीनियरों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बैठक के दौरान ज़ोन की नई कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न कराए गए, जिसमें सर्वसम्मति से इं. तारा चंद ज़ोनल अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जबक‍ि इं. विक्रम सिंह ज़ोनल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं. विक्रांत उपाध्यक्ष, इं. अंकित कुमार ज़ोनल महासचिव चुने गए। इसके अलावा इं. चरण सिंह नेगी अतिरिक्त महासचिव, इं. मनोज कुमार मुख्य संगठन सचिव, इं. गुलशन कुमार वित्त सचिव, इं. पुष्पराज प्रकाशन सचिव, इं. रमन कुमार संयुक्त सचिव चुने गए। नई कार्यकारिणी के गठन से मंडी ज़ोन को नई दिशा, उत्साह और ऊर्जा प्राप्त हुई है।

राज्य अध्यक्ष इंजीनियर मुकेश राठी ने कहा कि वर्तमान में फील्ड स्टाफ एवं तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी के कारण अधिकारियों/इंजीनियरों पर कार्यभार अत्यधिक बढ़ गया है। उन्होंने रिक्त पदों को शीघ्र भरने तथा आवश्यक सामग्री की पर्याप्त एवं नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। बैठक में यह मुद्दा भी गंभीरता से उठाया गया कि जूनियर इंजीनियर अनावश्यक रूप से ऑफलाइन रजिस्टरों में प्रविष्टियां कर रहे हैं, जबकि वही प्रविष्टियां एसएपी पर ऑनलाइन दर्ज की जा रही हैं।

इस संदर्भ में प्रबंधन से निम्नलिखित आग्रह किए गए कि सभी अनावश्यक ऑफलाइन रजिस्टरों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। इसके अलावा फील्ड में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी एवं जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से परिभाषित की जाएं, ताकि कार्य के दौरान जूनियर इंजीनियरों को किसी भी प्रकार की समस्या या बाधा का सामना न करना पड़े। बैठक में इंजीनियरों के हितों की सुरक्षा, आईपीसी की धारा 304(A) से संबंधित प्रकरणों में सुरक्षा प्रावधान, तथा फिक्स्ड टेन्योर अलाउंस जैसी महत्वपूर्ण मांगों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

संघ ने प्रबंधन से आग्रह किया कि सभी लंबित मांगों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि इंजीनियरों का मनोबल ऊंचा बना रहे और वे विभाग एवं संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करते रहें। राज्य अध्यक्ष इंजीनियर मुकेश राठी ने सभी सदस्यों तथा नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी और संगठन में अनुशासन, समर्पण एवं एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा