तकनीकी विविः 25 से शुरू होगी बीटेक की काउंसलिंग
हमीरपुर, 21 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने नए शैक्षणिक सत्र में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया शेड्यूल जारी किया है। 25 जुलाई से तकनीकी विवि की बीटेक की पहले चरण की काउंसलिंग शुरू होगी।
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि पहले चरण में 25 जुलाई को जेईई मेन के आधार पर सामान्य श्रेणी सहित ऑल इंडिया कोटा, बेटी है अनमोल ईडब्ल्यूएस कश्मीरी विस्थापित व टीएफडब्ल्यू कोटे से जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, उनकी काउंसलिंग होगी। 26 जुलाई को ओबीसी, एससी, एसटी और इन्हीं वर्गों की उप श्रेणियों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
वहीं, तकनीकी विवि द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, उनकी काउंसलिंग 27 जुलाई से होगी। 27 जुलाई को सामान्य श्रेणी सहित ऑल इंडिया कोटा, बेटी है अनमोल ईडब्ल्यूएस कश्मीरी विस्थापित व टीएफडब्ल्यू कोटे से जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, उनकी काउंसलिंग होगी।
28 जुलाई को ओबीसी, एससी, एसटी और इन्हीं वर्गों की उप श्रेणियों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इसके अलावा जेईई मेन और एचपीसीईटी के पहले चरण की काउंसलिंग के बाद अगर किसी संस्थान में बीटेक की सीटें खाली रहेगी, तो दूसरे चरण की काउंसलिंग भी होगी। दूसरे चरण में जेईई मेन के आधार पर एक व दो अगस्त और एचपीसीईटी के आधार पर तीन व चार अगस्त को काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की कुल सीटें की 50 प्रतिशत सीटें जेईई मेन और 50 प्रतिशत सीटें एचपीसीईटी की मेरिट के आधार पर भरी जाती है। बीटेक की काउंसलिंग प्रक्रिया ऑफलाइन रहेगी।
अभ्यर्थियों से आग्रह है कि तकनीकी विवि की वेबसाइट पर काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित अधिसूचना को ध्यान से पढ़कर तय तिथि में ही काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आएं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / प्रभात मिश्रा