home page

चुनाव आयोग के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव अभिषेक जैन को हटाया गया

 | 
चुनाव आयोग के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव अभिषेक जैन को हटाया गया
चुनाव आयोग के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव अभिषेक जैन को हटाया गया




















शिमला, 18 मार्च (हि.स.)। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव अभिषेक जैन को पद से हटा दिया गया है। इस सम्बंध में सोमवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अधिसूचना जारी कर दी है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश दिया है। इसमें हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव के पद पर कार्यरत अभिषेक जैन भी शामिल हैं। चुनाव आयोग के आदेश की अनुपालन करते हुए प्रदेश सरकार ने गृह सचिव अभिषेक जैन को उनके पद से रिलीव करने के आदेश जारी किए गए हैं। जैन के पास गृह विभाग के अलावा विजिलेंस और आईटी का भी जिम्मा है। इसके अलावा वह वित्त, योजना, आर्थिकी व सांख्यकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम,श्रम व रोजगार और प्रिंटिंग व स्टेशनरी तथा मुख्यमंत्री के सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील