जनहित की योजनाओं का गला घोंटना निंदनीय, हिमकेयर आपातकाल का सहारा : भाजपा
नाहन, 29 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की भ्रष्ट ,कन्फ्यूज, कामचोर और कुप्रबंधन की सरकार चल रही है। जिनका जनता से और उनसे जुडी जनकल्याणकारी योजनाओं तक दूर तक कोई वास्ता नहीं है।भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर स्कूलों को बंद करने, हिमकेयर योजना जोकि गरीबों ,मजदूरों ,किसानो का सहारा थी बंद करने का आरोप लगते हुए इसे अलोकतांत्रिक बताया और साथ ही मांग भी की जल्द इसे शुरू किया जाये।
विनय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में निर्धनों को निजी अस्पतालों में स्वास्थय की सुविधा के लिए हिमकेयर की सुविधा जोकि हिमाचल के लोगों के लिए लाइफलाइन की भूमिका निभा रही थी परंतु इस सरकार ने यह सुविधा भी लोगों से छीन ली है। हिमकेयर योजना को योजनाबद्ध तरीके से बंद करने का कार्य यह सरकार कर रही है।इसके इलावा स्कूलों को बंद करना व् नाहन मेडिकल कॉलेज में कार्य बंद करना सरकार के कार्य हैं। उन्होंने सरकार से जल्द हिमकेयर योजना को शुरू करने की मांग भी की।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर / सुनील शुक्ला