home page

सैंज में मकान राख, 50 लाख का नुक्सान 

 | 
सैंज में मकान राख, 50 लाख का नुक्सान 


कुल्लू, 11 जनवरी (हि.स.)। सैंज घाटी में हुए अग्निकांड में रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग की घटना शनिवार को उस दौरान हुई जब लारजी के समीपवर्ती गांव खैन में सुबह प्रताप सिंह पुत्र रामशरण के चार मंजिला रिहायशी मकान में आग लग गई। आग काफी तेजी से फैल गई। आग की सूचना मिलते ही जहां स्थानीय लोग मौका पर पहुंच गए तो वहीं अग्निशमन कर्मियों का दल भी पहुंच गया और आग की लपटों को शांत करने में जुट गए। आग के कारण करीब 15 लाख रुपए की संपति के नष्ट होने का अनुमान है तो वहीं अग्निशमन कर्मियों के प्रयासों के कारण करीब 50 लाख रुपए की संपति को बचा लिया गया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राजस्व और पुलिस विभाग ने मौका पर पहुंचकर आग से नुकसान तथा कारणों की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह