home page

अपना: विद्यालय कार्यक्रम: सीडीपीओ चौंतड़ा ने किया स्कूली बच्चों से सीधा संवाद

 | 
अपना: विद्यालय कार्यक्रम: सीडीपीओ चौंतड़ा ने किया स्कूली बच्चों से सीधा संवाद


मंडी, 06 दिसंबर (हि.स.)। अपना विद्यालय कार्यक्रम के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी सीडीपीओ)चौंतड़ा ने मंडी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोलवां का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं पर संवाद करते हुए प्रेरणादायक वार्ता की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में बिना लक्ष्य के आगे बढ़ना संभव नहीं है। हर छात्र को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर लगातार उसके लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और अनुशासन लक्ष्य प्राप्ति की सबसे बड़ी कुंजी हैं।

सीडीपीओ ने विद्यार्थियों को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि सही जागरूकता ही समाज की कुरीतियों को दूर करने का सबसे प्रभावी साधन है। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक ने भी विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय राठौर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के अलावा व्यवहारिक जीवन की महत्वपूर्ण सीख प्रदान करते हैं। उन्होंने सीडीपीओ तथा विभाग का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा