home page

मनाली में विदेशी महिला की मौत

 | 

कुल्लू, 21 मार्च (हि.स.)। थाना मनाली के अंतर्गत हरिपुर में रह रही एक विदेशी महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मनाली के अंतर्गत हरिपुर में विदेशी महिला स्थानीय मोहन लाल के रिहायशी मकान में किराए पर रहती थी। महिला कुछ समय से बीमार थी और बुधवार देर शाम उसकी मौत हो गई। विदेशी महिला की मौत की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि विदेशी महिला कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तीकेयन ने बताया कि मृतक विदेशी महिला की पहचान पाऊलोआ ब्राउआ (67) विया ग्रिफिनी क्रेमा सिटी टिटलियां के रूप में हुई है। पुलिस ने विदेशी महिला के दिल्ली स्थित दूतावास को सूचित कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव दूतावास से भेजे गए प्रतिनिधि के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील/सुनील