उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्वर्ण मंदिर में शीश नवाया
| Jun 17, 2025, 18:42 IST
शिमला, 17 जून (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार काे पवित्र स्वर्ण मंदिर (हरमंदिर साहिब), अमृतसर में शीश नवाया। उप-मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण, स्वास्थ्य, सौहार्द और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि गुरुओं की शिक्षाएं आज भी सामाजिक समरसता, भाईचारे और त्याग का मार्ग दिखलाती हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण के कार्यों को न्याय, समानता और सेवा भावना के मूल सिद्धांतों पर आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह बावा भी उपस्थित थे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

