home page

नेरचौक नगर परिषद अध्यक्ष कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में, पार्टी को लग सकता है बड़ा झटका

 | 
नेरचौक नगर परिषद अध्यक्ष कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में, पार्टी को लग सकता है बड़ा झटका


मंडी, 14 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला के नेरचौक नगर परिषद की अध्यक्षा नर्वदा अभिलाषी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने की तैयारी में हैं। यदि वह इस्तीफा देती हैं तो कांग्रेस को बल्ह क्षेत्र में बड़ा राजनीतिक नुक्सान झेलना पड़ सकता है। लंबे समय से पार्टी की सक्रिय और कर्मठ कार्यकर्ता रहीं नर्वदा अभिलाषी ने पार्टी नेतृत्व और प्रशासनिक अफसरों के रवैए से गहरी नाराजगी जताई है।

ऐसा माना जा रहा है कि डीएवी जमीन प्रकरण उनकी नाराजगी का सबसे बड़ा कारण है। इस मामले में न तो अधिकारियों ने उनकी बात सुनी और न ही उनकी ओर से दिए सुझावों पर गौर किया । उन्होंने आरोप लगाया है कि स्थानीय अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और हाईकोर्ट के आदेशों को भी नजरअंदाज किया जा रहा है।

अध्यक्ष का कहना है कि अधिकारियों की बेरुखी के चलते उन्हें अपने समर्थकों को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। लगातार उठाई गईं शिकायतों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से वह स्वयं को अपमानित महसूस कर रही हैं। स्थिति यह है कि वह कभी भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकती हैं।

नर्वदा अभिलाषी दो बार पंचायत प्रधान और एक बार नगर परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं। ऐसे में उनका पार्टी से जाना कांग्रेस के लिए न केवल नगर निकाय चुनावों में बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी नुकसानदेह साबित हो सकता है। उनके पति डॉ. आरके अभिलाषी भी पंचायत उप-प्रधान रह चुके हैं, उनका कद और राजनीतिक प्रभाव भी काफी मजबूत माना जाता है।

जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपनी पीड़ा पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी को भी बताई है और आरोप लगाया है कि स्थानीय अधिकारी कांग्रेस समर्थकों की अनदेखी कर रहे हैं। यदि जल्द पार्टी नेतृत्व ने स्थिति को संभालने की कोशिश नहीं की, तो वह कांग्रेस से इस्तीफा देने का औपचारिक ऐलान कर देंगी।

इधर, नर्वदा अभिलाषी का कहना है कि अधिकारी मेरी बात नहीं सुन रहे। इस बारे नेताओं को अवगत करवा दिया है। यदि जल्द कदम नहीं उठाया गया तो पार्टी में बने रहने का कोई फायदा नहीं, मैं इस्तीफा दे दूंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा