home page

केंद्रीय बजट भारत के सपनों को साकार करने में मील का पत्थर : जय राम ठाकुर

 | 
केंद्रीय बजट भारत के सपनों को साकार करने में मील का पत्थर : जय राम ठाकुर


शिमला, 23 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय बजट पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट विकसित भारत के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर है। इस बजट में सरकार ने सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। गरीब, युवा, नारी अन्नदाताओं से लेकर कर-दाताओं के हितों को ध्यान रखते हुए राहत दी गई है।

उन्होंने कहा कि यह बजट देश के युवाओं के हौसलों को उड़ान देगा। कृषि के क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने से लेकर उनके भंडारण और विपणन के क्षेत्र में निवेश से किसानों की बाज़ार में पकड़ और मज़बूत होगी, जिससे वह अपनी शर्तों पर अपने उत्पादों को बेच सकेगा। यह बजट समाज को शक्ति देगा और युवाओं को अनगिनत अवसर देगा। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत में मैन्यूफ़ैक्चरिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, इस सेक्टर में केंद्र सरकार द्वारा किए गए निवेश से एक तरह रोज़गार के करोड़ों अवसर सृजित होंगे और आत्मनिर्भरता का लक्ष्य प्राप्त होगा। कैंसर की तीन महत्वपूर्ण दवाओं की कस्टम ड्यूटी ख़त्म कैंसर के ख़िलाफ़ चल रही ज़ंग और प्रभावी होगी।

उन्होंने कहा कि यह बजट नवीनीकरण ऊर्जा स्रोतों के अधिकाधिक दोहन के साथ पर्यावरणीय हितों के संरक्षण पर आधारित है। हर साल देश के टॉप 500 संस्थानों से एक करोड़ युवाओं इंटर्नशिप देकर दक्ष बनाने का भरपूर लाभ मिलेगा। करदाताओं को आयकर की सीमा में दी गई छूट और आयकर के स्लैब में किए गए बदलाव से काफ़ी राहत मिलेगी। ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा की वजह से हुए नुक़सान के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिया गया सहयोग आपदा के बाद से राहत का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। मैं हिमाचल प्रदेश के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र द्वारा सहयोग करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित भाई शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / सुनील कुमार सक्सैना