70 के दशक की बनी दुकानों को तोड़ने पर आमदा है बीबीएमबी : संजय संधु
मंडी, 21 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय संधू ने कहा कि बी. बी. एम.बी. प्रशासन द्वारा 70 दशक से बनी दुकानों को तोड़ने की मुहीम शुरू कर दी है। जिसका आम आदमी पार्टी विरोध करती है। संजय संधू ने कहा कि बीएसएल केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है, जोकि ऊर्जा मंत्रालय के अधीन आता है।
उन्होंने कहा कि इस समय केंद्र में भाजपा की सरकार है। चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा बड़ी चालाकी से नए-नए हथकंडे अपना रही है। यहां तक कि दिल्ली में इस वक्त भाजपा की सरकार है और रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री है। शालीमार बाग जहां से मुख्यमंत्री विजयी हुई है। आज उसी इलाके पर लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। अब उसी तर्ज पर चलते हुए केंद्र सरकार बीबीएमबी को मोहरा बनाते हुए वो प्रयोग यहां भी शुरू करवाया है। जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। मगर आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है।
उन्होंने बीबीएमबी के चेयरमैन को आगाह किया है कि ये फैसला तुरंत वापिस लिया जाए, नहीं तो आमआदमी पार्टी चंडीगढ़ में उनके कार्यालय का घेराव करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

