home page

21 और 22 जनवरी को मंडी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष एंटी-चिट्टा ग्राम सभाओं का आयोजन

 | 

मंडी, 17 जनवरी (हि.स.)। नशे के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंडी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भी 21 और 22 जनवरी को विशेष एंटी-चिट्टा ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन ग्राम सभाओं के माध्यम से पंचायत स्तर पर नशे के दुष्प्रभावों को लेकर व्यापक जनजागरूकता फैलाई जाएगी तथा नशा-मुक्त समाज के निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प लिया जाएगा।

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप नशे के खिलाफ इस प्रदेशव्यापी अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंडी जिले में भी सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन बैठकों में नशा तस्करों के विरुद्ध सूचना देने पर मिलने वाले प्रोत्साहन, नशा पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास तथा समाज को नशे से दूर रखने में समुदाय की भूमिका जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि मंडी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में यह विशेष ग्राम सभाएं प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएंगी। इसके लिए प्रत्येक विकास खंड की पंचायतों को दो समूहों में विभाजित कर 21 और 22 जनवरी के लिए रोस्टर तैयार किया जाएगा, ताकि सभी पंचायतों में सुव्यवस्थित ढंग से ग्राम सभाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जा सके। ग्राम पंचायत स्तर पर नशा-मुक्त वातावरण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पंचायत प्रधान द्वारा “जिन्दगी को हां और चिट्टे को ना” कहने की शपथ भी दिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इन बैठकों में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, निर्वाचित प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह, युवक व महिला मंडल, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता, स्कूल प्रबंधन समितियां तथा अन्य स्थानीय संस्थाएं सक्रिय रूप से भाग लेंगी।

उपायुक्त ने बताया कि नशा तस्करों के संबंध में पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है और सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाती है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 2 ग्राम तक चिट्टे की सूचना देने पर 10,000 रुपए, 5 ग्राम तक 25,000 रुपए, 25 ग्राम तक 50,000 रुपए, एक किलो तक 5 लाख रुपए तथा एक किलो से अधिक चिट्टे की सूचना देने पर 10 लाख रुपए तक का इनाम दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा