home page

पांवटा साहिब में ट्रक की टक्कर से कांगड़ा के व्यक्ति की मौत

 | 

नाहन, 19 जनवरी (हि.स.)।जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे हादसे में एक अन्य बाइक चालक घायल हुआ है। हिट एंड रन के दोनों मामलों में पुलिस ने मौके से फरार संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला संदीप धीमान निवासी गांव भूपपुर के बयान पर दर्ज हुआ है। पुलिस थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार भूपपुर में पेट्रोल पंप के समीप वह अपनी दुकान के बाहर खड़े थे। इसी दौरान एक ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक विवेक कुमार (47) पुत्र स्व. कुलदीप चंद निवासी गांव गरली, परागपुर, कांगड़ा को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं समेत मोटर वाहन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

दूसरे मामले में राकेश कुमार पुत्र गोपाल निवासी गांव कुंजा मतरालियों के बयान पर दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि गत दिन वह पांवटा साहिब में काम करने के बाद मोटरसाइकिल पर अपने घर लौट रहे थे, तभी देवीनगर में शनि मंदिर के पास एक सफेद रंग की ऑल्टो कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में घायल की टांग फ्रैक्चर हुई है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि दोनों मामलों में दुर्घटनाओं के कारणों की जांच की जा रही है। मौके से फरार वाहनों की तलाश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर