लॉकअप से ग्रिल तोड़कर फरार तस्कर अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर
शिमला, 17 जुलाई (हि.स.)। शिमला के ढली पुलिस थाना से ग्रिल तोड़कर फरार हुआ चिट्टा तस्कर अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। दो दिन बाद भी पुलिस आरोपित तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि शिमला पुलिस ने जल्द आरोपित की गिरफ्तारी का दावा किया है। बेहद शातिर आरोपी पर प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में चोरी के 20 मामले दर्ज है और वह पहले भी कई बार सलाखों को तोड़कर भागने में कामयाब हुआ है। शिमला पुलिस ने बीते नौ जुलाई को भट्टाकुफर कस्बे में उसे रंगे हाथों चिट्टा बेचते हुए धर दबोचा था। बीते 14 जुलाई की रात्रि आरोपी आकाश माथुर (23) निवासी दिल्ली ने ग्रिल से कंबल काटकर रस्सी बनाई और ग्रिल तोडक़र रस्सी का सहारा लेकर यहां से फरार हो गया है। हालांकि इस मामले में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर कमेटी भी गठित की है और दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी होनी तय मानी जा रही है, लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है और आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकती है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि लॉकअप से भागे आरोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें जगह-जगह दबिशें दे रही हैं और उसका पीछा कर रही हैं। पुलिस को उसके बारे में कई जानकारियां हाथ लगी हैं और जल्द ही आरोपित सलाखों के पीछे होगा।
आरोपित आकाश माथुर को ढली पुलिस ने 9 जुलाई को भट्टाकुफर में 14.61 ग्राम चिट्टे के साथ रंगे हाथों धर दबोचा था। उसको न्यायालय में पेश किया गया था और वह पुलिस रिमांड पर चल रहा था। ढली थाने में इसे हिरासत में रखा गया था। रविवार रात आरोपित थाने में लगी खिड़की की ग्रिल तोड़कर फरार हो गया था। थाने में डयूटी पर मौजूद पुलिस को इसकी भनक सुबह 4.30 बजे लगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव