सिरमौर में आवारा कुत्तों का सामूहिक टीकाकरण आरम्भ
नाहन, 15 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला में सोमवार से चारों नगर निकायों में सामूहिक टीकाकरण अभियान आरम्भ हो गया। सर्वोच्च न्यायलय के दिशा निर्देशों के अनुसार पशु पालन विभाग जिला सिरमौर ने नगर निकायों, डॉग लवर्स व संव्य सेवी संस्थाओं के सहयोग से नाहन में यह अभियान शुरू किया। इस अभियान में आवारा कुत्तों का वेक्सिनेशन किया जायेगा और उनका रिकॉर्ड रखने का भी कार्य किया जायेगा ताकि 6 महीने बाद दोबारा पुनरीक्षण किया जा सके।
उप निदेशक पशु पालन विभाग जिला सिरमौर डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायलय के दिशा निर्देशों के अनुसार आज से यह वेक्सिनेशन अभियान शुरू किया गया है जोकि जिला की चार शहरी निकायों में चलेगा। उन्होंने कहाकि जल्द ही डॉग शेलटर के लिए जब स्थान नगर परिषद उपलब्ध कराएगी तब स्ट्रे डॉग्स का नसबंदी, नलबंदी के ऑपरेशन भी किये जायेंगे। उन्होंने लोगो से अनुरोध किया कि वो इस अभियान में विभाग का सहयोग करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

