रामपुर घाट में निजी उद्योग की मनमानी उजागर, दर्जनों महिलाओं को बिना नोटिस निकाला
नाहन, 15 दिसंबर (हि.स.)। पांवटा साहिब के रामपुर घाट क्षेत्र में स्थित एक निजी उद्योग द्वारा दर्जनों महिलाओं को अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से बाहर कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इस फैसले से क्षेत्र की महिलाओं के सामने गंभीर आजीविका संकट खड़ा हो गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि कई महिलाओं को दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। इनमें विधवा महिलाएं और अत्यंत गरीब परिवारों की महिलाएं भी शामिल हैं।
पीड़ित महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज अपनी व्यथा लेकर एसडीएम पांवटा साहिब से मिला। महिलाओं ने बताया कि वे लेबर इंस्पेक्टर से दो बार मिल चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। महिलाओं का कहना है कि वे पिछले 10 से 15 वर्षों से उक्त निजी उद्योग में ईमानदारी से सेवाएं दे रही थीं, लेकिन प्रबंधन ने एकाएक उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम पांवटा साहिब गुरजीत मीणा ने तुरंत लेबर इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि पांच दिनों के भीतर महिलाओं की समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाए। एसडीएम के आदेशों के बाद महिलाओं में उम्मीद जगी है कि उन्हें न्याय मिलेगा, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यदि समाधान नहीं हुआ तो घर का खर्च चलाना असंभव हो जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

