Corona अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ कि मंकीपॉक्स नाम की बीमारी ने देश में दस्तक दे दी है. देश के राज्य केरल के बाद राजधानी दिल्ली में भी इस वायरस से ग्रस्त एक मरीज LNJP अस्पताल में भर्ती है. गौरतलब है कि अफ्रीका और यूरोप के कई देशों में हजारों लोगों को संक्रमित करने के बाद यह बीमारी भारत आई है और देश के कई शहरों में इस बीमारी से लड़ने की तैयारी की जा रही है. पूरे शरीर पर लाल दाने उभरने के अलावा इस बीमारी के लक्षण क्या हैं, कैसे यह यह वायरल मानव शरीर में फैलता है. इस लेख में मंकीपॉक्स से जुड़ी विभिन्न जानकारी आपकों बताएंगे. जाने कैसे फैलता है, इसका संक्रमण
मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह वायरस एक से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है. खास तौर पर संक्रमित इंसान के शरीर पर उभरे दानों को छूने पर मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति को छूने के अलावा उसके कपड़े, टॉवल, बिस्तर आदि इस्तेमाल करने पर भी यह संक्रमण फैलता है. करीब बैठे संक्रमित की छींक या खांसी से निकले ड्रॉपलेट्स से भी यह संक्रमण एक से दूसरे इंसान को आसानी से हो सकता है. जाने, मंकीपॉक्स के लक्षण
जानकारी के लिए बता दूं कि मंकीपॉक्स के लक्षण संक्रमित होने के 5 से 21 दिन के भीतर दिखाई पड़ते हैं. मंकीपॉक्स संक्रमण के बाद तेज बुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द, कमर दर्द, ठंड लगना और थकावट जैसे प्राथमिक लक्षण शरीर में दिखाई पड़ते हैं. जिसके बाद शरीर पर चकते और लाल दाने दिखाई पड़ते हैं. चेहरे के अलावा शरीर के दूसरे भाग पर भी यह दिखाई देते हैं. संक्रमित व्यक्ति के गुप्तांगों पर भी दाने निकलते हैं. कुछ सप्ताह बाद ये लक्षण आमतौर पर अपने आप ठीक हो जाता हैं. जाने क्या है, मंकीपॉक्स का क्या है सेक्स कनेक्शन?
डॉक्टर राम मनोहर लोलिया अस्पताल में त्वचा रोग विभाग के प्रमुख डॉ. करीब सरदाना ने भी टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे लेख में लोगों को मंकीपॉक्स से जुड़ी जानकारी देते हुए सुरक्षित सेक्स की सलाह दी है. उन्होंने आगे कहा है कि मंकीपॉक्स और अनसेफ सेक्स के बीच संबंध सामने आ रहा है. उन्होंने आगे बताया कि जर्नल ऑफ मेडिकल वायरोलॉजी ने यूरोप और UK के 6 क्लस्टर के विश्लेषण में पाया है कि यह संक्रमण अधिकतर पुरुषों को हुआ है और चेहरे, पैर या हाथ से अधिक गुदा और अन्य गुप्तांगों पर इसका असर देखा गया है. UK और न्यूयॉर्क सिटी के डेटा के मुताबिक सेक्सुअल कॉन्टैक्ट को लेकर गाइडलाइंस जारी किए जा रहे हैं. खासतौर पर सेक्स के समय कंडोम के इस्तेमाल की सलाह दी जा रही है.