Corona और मंकीपॉक्स का कहर अभी थमा भी नहीं है कि टोमेटो फीवर फीवर या टोमैटो फ्लू (Tomato Flu in Hindi) नाम के एक नए वायरस ने देश वासियों की चिंता बढ़ाकर रख दी है. दरअसल, पिछले दिनों केरल राज्य में 80 से ज्यादा लोगों में टोमेटो फीवर (Tomato Fever) के वायरस देखने को मिले हैं. गौरतलब है कि यह बहुत ही रेयर वायरस है जिसमें हाथों में लाल रंग के फफोले हो जाते हैं. जानकारी के लिए बता दूं कि इसे टोमैटो फ्लू भी कहते हैं. गौर करने वाली बात इस वायरस से ज्यादातर छोटी उम्र के बच्चे ही ग्रसित होते हैं. आइए जानते हैं, आखिर क्या है, टोमैटो फीवर और क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के क्या है, उपाय. जाने क्या है, टोमेटो फीवर
मिली जानकारी के अनुसार टोमैटो फीवर एक तरह का वायरल इंफेक्शन है, जो 5 साल से कम उम्र के बच्चे को बहुत अधिक प्रभावित कर रहा है. जानकारी के लिए बता दूं कि इस वायरल इंफेक्शन का नाम टोमैटो फ्लू इसलिए रखा गया है क्योंकि टोमैटो फ्लू से संक्रमित होने पर बच्चों के शरीर पर टमाटर की तरह से लाल रंग के दानें हो जाते हैं और इसकी वजह से उन्हें स्किन पर बहुत अधिक जलन और खुजली होती है. इसके अलावा इस बीमारी से संक्रमित हो जाने पर रोगी बच्चे को तेज बुखार भी आता है. जानकारी के लिए बता दूं कि टोमैटो फ्लू से संक्रमित होने वाले बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या के साथ-साथ शरीर और जोड़ों में दर्द भी गंभीर रूप से होता है जाने, टोमेटो फ्लू के लक्षण
इसके मुख्य लक्षणों में डिहाइड्रेशन, स्किन रैशेज, त्वचा में इर्रिटेशन या खुजली शामिल हैं. लेकिन इस वायरस से पीड़ित बच्चे में अमूमन ये लक्षण भी देखे जा सकते हैं. 1 शरीर पर टमाटर जैसे चकत्ते और दानें पड़ना. 2 तेज बुखार आना. 3 शरीर और जोड़ों में बहुत अधिक दर्द. 4 जोड़ों में सूजन की समस्या 5 पेट में ऐंठन और तेज दर्द