home page

बच्चों में तेजी से फैल रहा एडिनोवायरस, जाने क्या है लक्षण

 | 
बच्चों में तेजी से फैल रहा एडिनोवायरस, जाने क्या है लक्षण
कोरोनावायरस के बाद अब एक और वायरस देश के लिए मुसीबत बन गया है. इसका नाम है एडिनो वायरस. फिलहाल यह वायरस पश्चिम बंगाल में बड़ी तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है. एडिनोवायरस वायरस की चपेट में छोटे बच्चे आ रहे हैं पश्चिम बंगाल प्रशासन की तरफ से बीते 24 घंटे में एडिनोवायरस से किसी भी बच्चे की मौत नहीं मानी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी आंकड़े के मुताबिक पश्चिम बंगाल में एडिनोवायरस से अब तक 12 बच्चों की मौत हो चुकी है और साथ ही में 8 बच्चे ऐसे थे जो पहले किसी बीमारी से जूझ रहे थे. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस बदलते मौसम में यह संक्रमण आम बात है. पश्चिम बंगाल प्रशासन ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी कर ली गई है. 600 बाल रोग विशेषज्ञों के साथ 121 अस्पतालों में 5000 बच्चों के लिए  बेड तैयार रखे गए हैं.

जाने क्या है, एडिनोवायरस

एडिनोवायरस इनफेक्शन एक वायरल बीमारी है, जो एडिनोवायरस की वजह से होता है. यह सांस की नली में हमला करता है, जिससे संक्रमित होने पर आम कोल्ड जैसा संक्रमण बच्चों में दिखाई देगा. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो 2 साल तक के बच्चों में इसका प्रकोप सबसे ज्यादा है. इससे बड़ी उम्र के बच्चों के इससे संक्रमित होने की संभावना बेहद कम है.

क्या है लक्षण

इससे संक्रमित होने पर कॉमन कोल्ड या फ्लू जैसे लक्षण बच्चों में दिखाई देंगे. इसके अलावा बच्चों को बुखार गले का सूखना एक्यूट ब्रोंकाइटिस जैसी समस्या भी आ सकती है. इसके अलावा निमोनिया, आंखों में गुलाबीपन, डायरिया उल्टी और पेट दर्द जैसी समस्या भी होती है. कुछ बच्चों को ब्लेडर इंफेक्शन भी हो सकता है.