home page

हिसार : यूएस स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर 19.76 लाख की साइबर ठगी

 | 

एक आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

हिसार, 15 दिसंबर (हि.स.)। साइबर अपराधों पर कार्रवाई

करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस ने यूएस स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर की गई

बड़ी साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी अबोहर, फाजिल्का निवासी संदीप कुमार को

गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया है।

जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने साेमवार काे बताया कि

28 अक्टूबर को एनसीसीआपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई। इसमें बताया गया कि उसे वट्सअप

नंबर के माध्यम से एक कथित ट्रेडिंग कंपनी ने संपर्क किया। आरोपियों ने यूएस शेयर मार्केट

में निवेश कर कम समय में धन को कई गुना करने का लालच दिया। आरोपियों ने शिकायतकर्ता

को एक फर्जी ट्रेडिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई, जिसमें झूठा मुनाफा दिखाकर विश्वास

में लिया गया। प्रारंभिक निवेश पर थोड़ी राशि वापस भेजकर भरोसा जीतने के बाद आरोपियों

ने अलग-अलग बैंक खातों में निवेश के नाम पर भारी रकम जमा करवाई।

शिकायतकर्ता से 19 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच

अपने बैंक खाते से विभिन्न खातों में कुल 19 लाख 76 हजार 206 रुपये जमा करवाए गए। बाद

में जब शिकायतकर्ता ने अपनी राशि निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने मुनाफे का

30 प्रतिशत कमीशन पहले जमा करवाने की शर्त रख दी। संदेह होने पर एनसीसीआरपी पोर्टल

पर शिकायत दर्ज करवाई गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस ने

कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान संलिप्त पाए गए एक आरोपी पंजाब के अबोहर निवासी संदीप

कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बैंक अकाउंट खरीद कमीशन पर आगे अन्य आरोपियों

को उपलब्ध करवाया था। आरोपी से पूछताछ जारी है। उसे अदालत में पेश करके तीन दिन के

पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उसके अन्य सह-आरोपियों, बैंक खातों व डिजिटल साक्ष्यों

की गहन जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर