home page

हिसार : आधा दर्जन युवकों ने किया व्यापारी व सहयोगी पर हमला

 | 
हिसार : आधा दर्जन युवकों ने किया व्यापारी व सहयोगी पर हमला


गुस्साए दुकानदारों ने मार्केट बंद करके जताया

रोष

हिसार, 21 जनवरी (हि.स.)। शहर के पटेल नगर स्थित

एक दुकान में लगभग आधा दर्जन युवकों ने व्यापारी व उसके सहयोगी पर हमला कर दिया। हमले

में व्यापारी सुनील भटेजा घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बुधवार काे दिनदहाड़े

हुई हमले की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में रोष फैल गया और उन्होंने मार्केट बंद

करके नारेबाजी की।

पटेल नगर मार्केट के प्रधान वासुदेव शर्मा के

अनुसार व्यापारी के सिर और पैर पर चोट लगी है और उनके यहां सामान उतारने आए कैंपर ड्राइवर

पर भी हमला किया गया है। व्यापारियों ने कहा कि पटेल नगर में आए दिन वारदात होती हैं,

मगर पुलिस का इस ओर ध्यान नहीं है।घटना के बाद सारे व्यापारी एकत्रित होकर पीएलए पुलिस

चौकी गए हैं। प्रधान के अनुसार हमलावर रेहड़ी संचालक हैं और उनकी जब तक पुलिस गिरफ्तारी

नहीं करती वह मार्केट को बंद रखेंगे।

पूरे मामले के बाद व्यापारी और रेहड़ी संचालक पुलिस

थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। पीएलए पुलिस चौकी प्रभारी अनूप कुमार दोनों पक्षों

को शांत करवाते नजर आए। व्यापारियों ने कहा कि आए दिन व्यापारी डर के साए में व्यापार

कर रहे हैं। इस घटना में जो भी आरोपी हैं पुलिस उनको तुरंत गिरफ्तार करे। बाजार में

गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दूसरे पक्ष ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना

देना नहीं है। उनको जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। इस दौरान मार्केट के दुकानदारों

व महिलाओं में आपस में बहस हो गई।

पटेल नगर के व्यापारियों द्वारा थाने में एकत्रित

होने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया है। मार्केट प्रधान वासुदेव शर्मा का

कहना है कि पुलिस जब तक

सभी आरोपियों को नहीं पकड़ती वे मार्केट को पूरी तरह बंद रखेंगे। देर सायं व्यापारियाें ने दुकानें खाेल दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर