home page

श्रीगंगानगर-बठिंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच से निकला धुआं,जुलाना में राेकी

 | 
श्रीगंगानगर-बठिंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच से निकला धुआं,जुलाना में राेकी


जींद, 21 जनवरी (हि.स.)। श्रीगंगानगर-बठिंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच से बुधवार को अचानक धुआं निकलने लगा। जिस पर तुरंत प्रभाव से एक्सप्रेस ट्रेन को जुलाना रेलवे स्टेशन पर रोका गया। धुआं निकलने की घटना से यात्रियों में हडकंप मच गया। ट्रेन के रुकते ही रेलवे कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। सावधानी के तौर पर यात्रियों से भरे कोच को खाली करा लिया गया। इसके बाद तकनीकी खामी को ठीक कर लिया गया। जिसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य दिल्ली के लिए रवाना हो गई। फिलहाल जांच में सामने आया है कि ट्रेन के ब्रेक सिस्टम में कोई खराबी आई थी। रेलवे विभाग ने घटना के वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी।

गौरतलब है कि श्रीगंगानगर से दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6 बज कर 10 बजे श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। ट्रेन सुबह 11 बजे जींद जंक्शन पर पहुंची। यहां से वह रोहतक जंक्शन की तरफ रवाना हुई थी। बीच में ट्रेन को कोई स्टॉपेज नहीं है। कुछ दूरी पर चलते ही ट्रेन के कोच नंबर चार से अचानक धुआं निकलने लगा। यात्रियों ने इसकी सूचना तुरंत ट्रेन में मौजूद स्टाफ को दी। इसके बाद ट्रेन को जुलाना रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों को तुरंत हटाया और प्रभावित कोच को खाली करवाया। जब तक सबकुछ ठीक नही हुआ तब तक यात्रियों में हडकंप मचा रहा है। रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर मौजूद आग बुझाने वाले उपकरण का उपयोग कर धुएं पर काबू पाने का प्रयास किया। कुछ ही समय में स्थिति नियंत्रण में आ गई और आग फैलने की कोई घटना नही हुई। जांच में संभावना जताई जा रही है कि धुआं तकनीकी खराबी या ब्रेक सिस्टम में अत्यधिक गर्मी के कारण उठा होगा। जांच पूरी होने के बाद यात्रियों को कोच में बैठाया गया। इसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा