पानीपत में अवैध देसी पिस्तौल बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पानीपत, 8 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत सीआईए टू पुलिस टीम ने तामशाबाद बांध के पास रविवार की रात काे एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी कि पहचान कैराना यूपी हाल किरायेदार भारत नगर निवासी मुनसाद के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ वह अवैध देसी पिस्तौल को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहा था।
सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी एक टीम रविवार रात को गश्त के दौरान सनौली रोड पर तामशाबाद बांध के नजदीक लाल मंदिर के पास थी। इसी दौरान तामशाबाद बांध की और से एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान मुनसाद पुत्र आलमदीन निवासी कैराना यूपी हाल किरायेदार भारत नगर के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पाजामी की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। देसी पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। पूछताछ में आरोपी मुनसाद ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए उसको पैसों की जरूरत थी, शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए उक्त देसी पिस्तौल यूपी के कैराना में एक युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाया और रविवार को पिस्तौल को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी मुनसाद के खिलाफ थाना सनौली में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायायल में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

