जींद : वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत
जींद, 21 जनवरी (हि.स.)। गांव छात्तर तथा करसिंधु के बीच वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बुधवार को मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
उचाना थाना पुलिस ने ने मृतक के भाई की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव थुआ निवासी संदीप मंगलवार रात को पैदल उचाना जा रहा था। गांव छात्तर तथा करसिंधु के बीच अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।
मृतक के छोटे भाई कुलदीप ने बताया कि संदीप उसकी मां को उचाना से लाने के लिए पैदल ही घर से निकला था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें उसके भाई की मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का नरवाना नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सांैप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

