अपडेट--गुरुग्राम अवैध शराब केस में एक्साइज इंस्पेक्टर निलंबित
-वाइन शॉप से विदेशी शराब की कुल 3,921 पेटियां व 176 बोतलें बरामद
गुरुग्राम, 10 दिसंबर (हि.स.)। यहां एक वाइन शॉप से दस करोड़ की अवैध विदेशी शराब के मामले में विभाग में हड़कंप मच है। इस मामले में बुधवार को आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया। साथ ही जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई।
बता दें कि सिग्नेचर ग्लोबल टावर के पास द ठेका नाम से वाइन शॉप चल रही है। पुलिस व एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने यह अवैध विदेशी शराब बेचे जाने की सूचना मिली तो टीम ने छापेमारी की।
यहां इम्पोर्टेड शराब की करीब 42 हजार बोतलें बरामद की गईं, जिनका बाजार मूल्य लगभग 10 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। बुधवार को इस मामले में एक्साइज विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक्साइज इंस्पेक्टर पवन शर्मा को सस्पेंड कर दिया। साथ ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर एसआईटी गठित करते हुए जांच बिठाई गई है। इसकी डीईटीसी ईस्ट अमित भाटिया ने पुष्टि की।
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि एल-2 व एल-14ए सिग्नेचर टावर जेडजीआरई-14 मैसर्ज सुरेंद्र की वाइन शॉप पर बिना होलोग्राम एवं बिना ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स की भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब रखी गई है। इस सूचना को उच्च अधिकारियों के साथ साझा किया गया। सूचना में बताए गए स्थान वाइन शॉप पर छापामारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सिग्नेचर टॉवर स्थित शराब की दुकान पर छापा मारकर तलाशी ली गई। इस दौरान दुकान के दो कमरों से अवैध विदेशी शराब (इम्पॉर्टेड वाइन) का जखीरा बरामद किया गया। वहां से 3,921 पेटियां व 176 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब बिना होलोग्राम एवं बिना ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स की पाई जाने पर शराब की सूची बनाकर तैयार की गई। शिकायत पर थाना सेक्टर-40 गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने इस शिकायत पर एक्साइज एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया। बरामद शराब को पुलिस ने कब्जे में लिया है। इस मामले में जांच के लिए एसीपी ईस्ट अमित भाटिया के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। टीम में क्राइम ब्रांच व पुलिस थाना की टीम को भी शामिल किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

