सोनीपत: अनियंत्रित स्कॉर्पियो से हुए हादसे में युवक की मौत
सोनीपत, 21 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। मंगलवार रात महलाना रोड पर तेज गति
से जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में वाहन चला रहा
युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान
उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मालवीय नगर निवासी 25 वर्षीय
पुनीत रात के समय अपनी स्कॉर्पियो लेकर निकला था। वाहन की गति अधिक होने के कारण वह
संतुलन खो बैठा और स्कॉर्पियो सीधे डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन
का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे
की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल
बन गया। लोगों ने तुरंत घायल युवक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की। चिकित्सकों
ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसकी जान नहीं बच सकी।
सूचना मिलने
पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बुधवार को शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम
करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार
और वाहन अनियंत्रित होना सामने आया है। बताया गया है कि पुनीत पारिवारिक बिजली की दुकान
में सहयोग करता था और दूध के कारोबार में भी सक्रिय था। वह परिवार का इकलौता बेटा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

