home page

सोनीपत में जमानत पर आए हत्यारोपी ने की आत्महत्या

 | 
सोनीपत में जमानत पर आए हत्यारोपी ने की आत्महत्या


सोनीपत, 21 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

जिले के मलिकपुर गांव में हत्या केस के एक आरोपी युवक ने घर के बाहर बने कमरे में फंदा

लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोहित के रूप में हुई है, जो वर्ष 2023 के घसौली

गांव के लाखन हत्या मामले में आरोपी था और करीब दो महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर

आया था। बुधवार सुबह परिजन उसे जगाने पहुंचे तो वह कमरे में फंदे पर लटका मिला।

परिजनों

के अनुसार मोहित को काफी समय बाद एक कंपनी में नौकरी मिली थी। उसने एक दिन पहले ही

काम शुरू किया था और उसे नाइट ड्यूटी दी गई थी। सोमवार को ड्यूटी के बाद वह घर लौटा।

मंगलवार की रात भी उसे ड्यूटी पर जाना था, लेकिन वह घर पर ही रुक गया और चौबारे में

बने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब परिजन उसे उठाने गए तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे

में जाकर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मोहित

अविवाहित था।

पुलिस

का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। परिजनों

का कहना है कि नौकरी मिलने के बाद मोहित खुश था और किसी तरह की परेशानी की बात सामने

नहीं आई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय

है कि वर्ष 2023 में घसौली गांव के लाखन की हत्या शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के

बाद की गई थी। आरोप था कि दोस्तों ने मिलकर पेट में बोतल मारकर हत्या की और बाद में

शव को मलिकपुर क्षेत्र की बंद पड़ी रेत की खान में दबा दिया। इसी मामले में मोहित जेल

में बंद था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना