home page

पलवल के योगेश कौशिक ने नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई

 | 
पलवल के योगेश कौशिक ने नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई


पलवल, 8 दिसंबर (हि.स.) । नई दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही 6वीं नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में पलवल जिले के गांव कुसलीपुर निवासी योगेश कौशिक ने हरियाणा की तरफ से 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के लिए होने वाले ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। चैंपियनशिप का आयोजन 5 दिसंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है। नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने के बाद योगेश अब फरवरी 2026 में होने वाले भारतीय टीम चयन ट्रायल में हिस्सा लेंगे।

इस मौके पर कोच शांतनु ठाकुर ने योगेश कौशिक को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, यह हम सभी के लिए गर्व और खुशी का अवसर है कि पलवल जिले से योगेश कौशिक ने नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। अब वह भारतीय टीम में चयन के लिए होने वाले ट्रायल में खेलेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि योगेश ट्रायल में भी क्वालीफाई करेंगे और भारतीय टीम में चयनित होकर आने वाली अंतरराष्ट्रीय पैरा शूटिंग चैंपियनशिप और पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे। योगेश के इस प्रदर्शन से पलवल और हरियाणा के खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर है। उनके कोच और परिवार ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और पूरी उम्मीद जताई है कि योगेश अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का गौरव बढ़ाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग