home page

फरीदाबाद को देश की नंबर वन सिटी बनाएंगे : कृष्ण पाल गुर्जर 

 | 
फरीदाबाद को देश की नंबर वन सिटी बनाएंगे : कृष्ण पाल गुर्जर 


केंद्रीय राज्य मंत्री ने मोहना कट को लेकर धरने पर बैठे लोगों का धरना खत्म करवाया

फरीदाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने दस वर्षों में नई-नई योजनाएं लाकर और अपने संकल्पों को पूरा का प्रदेश की जनता को खुशहाल करने का काम किया। 13 महीने के लंबे संघर्ष के बाद मोहना उतार-चढ़ाव मंजूर हो गया है जिसके लिए बुधवार को सांसद कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद सर्व समाज की तरफ से मोहना धरना स्थल पर किया गया।

इस अवसर पर लोगों को संबाेधित करते हुए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आज यह आपका अंतिम दिन का धरना है और छोटी दिवाली के दिन बहुत लंबे समय के संघर्ष के बाद आज यह ऐतिहासिक दिन आया है। उन्होंने सर्वप्रथम वहां उपस्थित लोगों को दिवाली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भी मैंने यही कहा था कि मोहना का कट तो हम बना कर ही रहेंगे चाहे नतीजा कुछ भी हो क्योंकि इसका फायदा हमारे साथ साथ हमारी आने वाली पीढिय़ों को भी मिलेगा।

जब से हमारी भाजपा सरकार बनी है फरीदाबाद में कई हाईवे बनाए गए हैं। ना हाईवे बनते हैं न आप सब कट की मांग करते। हाईवे निकालने का फायदा भी शहर वासियों को होना चाहिए इसके लिए कट का होना भी जरूरी है। हाईवे बनने से यहां बाहर के लोग इन्वेस्टमेंट करेंगे और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बच्चों को रोजगार मिलेगा। यहां से जेवर एयरपोर्ट नजदीक है। यहां से आप 10 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पहुंच जाओगे। अब तो सीधा मोहना से मिंडकौला जाने का रास्ता बन गया है। सिर्फ मोहना कट ही नहीं आमजन ने जितनी भी मांग भाजपा सरकार से कि हमने वह सभी पूरी की हैं। उन्होंने कहा कि चंदावली में पुल हो या मिंडकौला में कट का उतार चढ़ाव उसका काम भी शुरू कर दिया है। बघौला में भी फ्लाईओवर बनवाया है।

मोहना से आप केएमपी चढ़ जाना केएमपी से दिल्ली-वडोदरा, केएमपी से मेरठ, हरिद्वार, देहरादून कहीं भी जा सकते हैं। एक हाईवे से दूसरे हाईवे को इस प्रकार जोड़ा गया है। आप जयपुर, मुंबई, वैष्णो देवी चंडीगढ़ कहीं भी एक चले जाओ हाईवे की कनेक्टिविटी हर जगह आपको मिलेगी। फरीदाबाद को हाईवे से इस तरह जोड़ा गया है कि आप एक हाईवे से चढक़र देश के किसी भी कोने में भी आ जा सकते हो। इस अवसर पर पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, राजेंद्र सिंह बैंसला, सुभाष चौधरी, दीपक डागर, सुरेंद्र चौहान, देवेंद्र चौहान, नरेश पहलवान, ईश्वर खबरदार, उदय राम, प्रताप, मोहन, हर किशन, दयाराम, महेंद्र, वीरेंद्र अत्री, किशन सरपंच, कृष्ण अदलखा, ओपी पंडित, गिरिराज सहित 52 पालो की सरदारी और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर