हिसार : दूषित पेयजल समस्या पर ग्रामीणों ने दी जलघर पर ताला लगाने की चेतावनी
एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम, जलघर को ताला जड़ने
की चेतावनी
शेखपुरा जलघर से पांच गांवों में होती है पेयजल
सप्लाई
हिसार, 21 जनवरी (हि.स.)। पेयजल की समस्या से
जूझ रहे हांसी क्षेत्र के गांव शेखपुरा के ग्रामीणों ने जलघर के अंदर प्रदर्शन करते
हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने समस्या का एक सप्ताह के अंदर
समाधान नहीं किए जाने पर आंदोलन का फैसला लिया। पंचायत की अध्यक्षता गांव के सरपंच
व सरपंच एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप लादी ने की। पंचायत में ग्रामीणों ने बुधवार को
कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सैकड़ों बार लिखित में शिकायत किए जाने
के बावजूद भी जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शेखपुरा गांव के जलघर की सुध
नहीं ली जा रही। सरपंच प्रदीप लादी ने बताया इस जलघर से शेखपुरा गांव के अलावा चार
अन्य गांवों को पेयजल की सप्लाई होती है। पंचायत में पेयजल समस्या का एक सप्ताह में
समाधान नहीं किया गया तो अगले सप्ताह जलघर को ताला लगा कर सड़क को जाम करने का फैसला
लिया गया।
सरपंच प्रदीप लादी ने बताया कि उनके गांव के जलघर
से शेखपुरा के अलावा ढाणी केंदू, ढाणी शोभा, ढाणी कुंदनापुर और ढाणी चदरपुल में पेयजल
की सप्लाई होती है। लेकिन आज इन सभी गांवों में पेयजल सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित
है। जलघर में लगे मीडिया फिल्टर खराब होने के कारण पिछले करीब चार साल से इन्हें निकाल
कर बाहर रखा हुआ है। और बिना फिल्टर के की जा रही दुषित वाटर सप्लाई के चलते गांव के
हर घर में कोई ना कोई व्यक्ति बीमार पड़ा हुआ है।
सरपंच लादी ने बताया कि जलघर की 40 फुट की दीवार
गिर गई थी। लेकिन विभाग द्वारा गिरी हुई दीवार को ठीक नहीं करवाया गया है जिसके चलते
यह डिग्गी पशुओं के लिए खतरा बनी है। कई पशु इस डिग्गी के अंदर गिर कर घायल हो चुके
हैं। सरपंच ने कहा कि जलघर में लगी दो मोटर पिछले तीन महीने से खराब पड़ी हैं। इसके
अलावा श्मशान घाट के पास वाल्व लीक हैं जिससे बहुत सा पानी वहां व्यर्थ बह रहा है।
ग्राम सभा व ग्राम पंचायत में ग्रामीणों द्वारा पेयजल समस्या के समाधान के लिए कुछ
मांगें रखी गई। जिनमें नहर से वाटर वर्क्स तक की लाइन बदलने, पेटवाड़ रोड़ पर 15 से
20 जगह हो रही लाइन में लीकेज को ठीक किया जाए, मेन वाटर वर्क्स में 40 एचपी की मोटर
लगाई जाए, नया फिल्टर लगाया जाए, मेन वाटर वर्क्स व सभी ट्यूबवेल के खराब ट्रांसफॉर्मर्स
के स्विच बदलने की मांग की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

